Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा पीएचसी में हुई चोरी की घटना के कई दिन बीत जाने के बाद पीएचसी प्रभारी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विदित हो कि गत पांच अप्रैल को पीएचसी प्रभारी डॉ कुमारी भारती ने थाना में आवेदन देकर पीएचसी के कुछ अभिलेख सहित सीपीयू, मॉनिटर, स्टेबलाइजर आदि चोरी होने की शिकायत की थी. कहा था कि अस्पताल का वेंटीलेटर तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी पांच अप्रैल को मिलने के बाद अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं लेखपाल संजय कुमार झा ने बताया कि आवेदन के चार दिन बाद बहेड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. उल्लेखनीय हो कि बहेड़ा पीएचसी को सामुदायिक अस्पताल का दर्जा मिलने पर स्थल पर सीएचसी भवन निर्माण के लिए पूर्व के भवन को तोड़ने का प्रावधान किया गया है. इसके कारण पीएचसी भवन को खाली कर पीएचसी को अन्यत्र संचालित करने का आदेश जारी किया गया है. इसी के तहत पीएचसी से अधिकांश सामग्री अन्यत्र स्थानांतरित कर संचालन कहीं दूसरे जगह किया जा रहा है. इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम देकर कुछ महत्वपूर्ण अभिलेख व अन्य सामान चोरी कर ली. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है