Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सनहपुर पैक्स अध्यक्ष राम बालक महतो व प्रबंधक सुधा कुमारी के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. इसमें धान खरीद में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया है. यह कार्रवाई जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा 22 नवंबर को दिये पत्र के आलोक में की गयी है. एफआइआर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार विनय ने कहा है कि सनहपुर पैक्स अध्यक्ष राम बालक महतो व प्रबंधक सुधा कुमारी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 155 क्विंटल धान खरीद की गयी, परंतु जांच के क्रम में पैक्स गोदाम में केवल 31 क्विंटल ही धान पाया गया. शेष 116 क्विंटल अनाज, जिसकी कीमत दो लाख 77 हजार 704 रुपया है, गायब मिला. अधिप्राप्ति से कम अनाज गोदाम में पाये जाने पर प्रथम दृष्टया गबन का मामला बनता है. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

