Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में चैत्र नवरात्र के पहले दिन एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर अचानक पथराव किया गया. यह घटना कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव में रविवार शाम को हुई. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई है और अब तक 45 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.
अफवाह से भड़का विवाद, श्रद्धालुओं पर बरसे पत्थर
पुलिस के मुताबिक, यह घटना एक अफवाह के कारण भड़की, जिसमें कहा गया था कि किसी ने मुर्गी को मार दिया है. इस अफवाह के फैलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और जब श्रद्धालु कलश स्थापना कर मंदिर से लौट रहे थे, तभी एक समुदाय विशेष के घरों की छत से उन पर पत्थर बरसाए गए.
होली के समय से ही चल रहा था विवाद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में होली के दौरान भी दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट और हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. इस घटना को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से पुलिस कर रही कार्रवाई
दरभंगा के ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर तेजी से पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. इसके बाद, सीसीटीवी और वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर 45 लोगों की पहचान की गई, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस सुरक्षा कड़ी कर पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए है ताकि स्थिति और न बिगड़े. एसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.