20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: ठंड में चोरी की घटनाओं में वृद्धि की आशंका, बरतें विशेष चौकसी

Darbhanga News:स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को ग्रामीण एसपी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को ग्रामीण एसपी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें ग्रामीण एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस की गतिविधि कुछ धीमी पड़ गयी थी. उसे अब पुनः गति देने की आवश्यकता है. उन्होंने थानाध्यक्षों को क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने और रात्रि गश्ती को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, ताकि अपराध की रोकथाम सुनिश्चित हो सके. एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी की घटना में इजाफा देखा जाता है, इसलिए संवेदनशील इलाकों व बाजार क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी चौक-चौराहों पर नाकेबंदी करने और गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान कर उनपर विशेष निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. लंबित मामलों के त्वरित निबटारे तथा अनुसंधान अधीन मामलों में गति लाने पर बल दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से ही अपराध नियंत्रण संभव है और जनता का विश्वास कायम रहता है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, पर्यवेक्षीय अधिकारी अमृत लाल बर्मन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. अंत में ग्रामीण एसपी ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ क्षेत्र में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel