14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 31 मई एवं एक जून को

Darbhanga News:दो दिनों की परीक्षा में सात हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 31 मई एवं एक जून को निगम क्षेत्र के 23 केंद्र पर होगी. 31 मई को पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीइ) की परीक्षा एवं एक जून को पैरामेडिकल (पीएम) व पैरामेडिकल डेंटल (पीएमडी) की परीक्षा होगी. 31 मई को पीइ की परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक, जबकि एक जून को पीएम की परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक एवं पीएमडी की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.15 तक होनी है. इस दो दिनों की परीक्षा में सात हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है.

पहली पाली में सुबह आठ बजे से मिलेगा प्रवेश

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा जारी मार्गदर्शन पत्र में कहा गया है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के उपरांत अपना ओएमआर शीट व प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं ले जाएंगे. प्रवेश पत्र की जांच के साथ-साथ बायोमेट्रिक पद्धति से भी जांच की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में प्रवेश सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक दी जाएगी. 10.30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. यदि कोई अभ्यार्थी विशेष कारण से विलंब पहुंचते हैं तो उन्हें 10.45 बजे तक इंट्री मिलेगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे से 1.30 तक प्रवेश मिलेगा. विशेष परिस्थिति में 1.45 बजे तक इंट्री मिलेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षक को मार्गदर्शन पत्र में कई निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर प्रवेश कर दिया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

ये बनाये गये परीक्षा केंद्र

जिला स्कूल, एमएआरएम गर्ल्स हाइ स्कूल, एमआरएम कॉलेज, एमएल एकेडमी, एमएसएम मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइ स्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी स्कूल, सर्वोदय उच्च विद्यालय, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, राज हाइ स्कूल, आरएनएम गर्ल्स हाइ स्कूल, डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, बंसी दास मध्य विद्यालय एवं महारानी कल्याणी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel