Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय टावर से लेकर चिल्ड्रेन पार्क तक बुधवार को अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया. यातायात थाना व नगर निगम के धावादल टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. दो दर्जन अतिक्रमण हटा कर स्थल को मुक्त कराया गया. टीम के पहुंचते ही सड़क व फुटपाथ पर काबिज अवैध कब्जाधारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. स्वयं सामान हटाते लोग दिखे. सड़क किनारे पार्क की गयी गाड़ियों को हटाने में लोग व्यस्त दिखे. बता दें कि लहेरियासराय टावर से चिल्ड्रेन पार्क तक जाने वाली रोड में सरकारी कार्यालय से लेकर कोर्ट परिसर है. अतिक्रमण के कारण प्रशासनिक कार्यालय में काम से आने वाले आमजन से लेकर कर्मचारियों व कोर्ट आने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फुटपाथ पर दुकान सजाए रखने से कार्यालय कर्मियों से लेकर लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्क करते हैं. इसका नतीजा है कि जाम लगने से यातायात संचालन में अवरोध उत्पन्न होता है. टीम ने लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

