Darbhanga News: दरभंगा. ऑडिटोरियम में रविवार को बेनीपुर व बिरौल अनुमंडल के पीडीएस डीलरों को शत-प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने इसकी अध्यक्षता करते हुए डीलरों से मतदाता जागरूकता के लिए माइक्रो प्लान बनाने, पीडीएस उपभोक्ताओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने व उसपर प्रतिदिन मतदान पर चर्चा करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीलरों से घरों को चिन्हित करते हुए लगातार भ्रमण कर लोगों को प्रेरित व उत्साहित करने की बात कही. उन्होंने छह नवंबर की सुबह सात बजे डीलरों को स्वयं मतदान करने व इसके बाद घर-घर संपर्क कर लोगों को बूथों पर भेजने के लिए हरसंभव कदम उठाने, छठ व दीपावली में आने वाले परिवारों को मतदान होने तक रुकने का आग्रह करने का निर्देश दिया. अंत में डीएम ने पीडीएस संचालकों को मतदान के लिए शपथ दिलायी. वहीं उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने लोगों से अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करने, इसके महत्व को समझने और मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की अपील की. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध है. एसडीसी वृषभानु चंद्र ने जिलाधिकारी के संदेशों का अमल कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए हर आवश्यक कदम उठाने की बात कही. आइसीडीएस डीपीएम चांदनी सिंह ने शत-प्रतिशत मतदान कर जिला को प्रथम स्थान दिलाने की अपील की. अंत में सिंहवाड़ा की एमओ आकांक्षा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
जीविका दीदियों बढ़ायेंगी वोटिंग प्रतिशत
दरभंगा. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने बताया कि जीविका दीदियां लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी हैं. मतदान के दिन उनकी भागीदारी निश्चित रूप से वोटिंग प्रतिशत बढ़ायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

