Darbhanga News: दरभंगा. चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी नीरज कुमार की बाइक समाहरणालय परिसर से चोरी हो गयी. इस परिसर से इस साल अब तक दर्जनभर से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है. यह हाल तब है जबकि मुख्य द्वार से लेकर परिसर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पूरे परिसर समेत प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. बावजूद चोर, हाथ साफ कर जाता है. पीड़ितों ने बताया कि चोरी गयी एक भी बाइक अबतक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

