Darbhanga News: दरभंगा. जदयू सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर रविवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक लहेरियासराय परिसदन में की गई. अध्यक्षता शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अवन कुमार राय ने की. इस दौरान पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति एवं आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें जिलाध्यक्ष राय ने कहा कि जिला की सभी सीटों पर मिली जीत कार्यकर्ताओं की संगठन के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और सतत परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का प्रतिफल है. कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रखंड स्तर पर पंचायतों में बैठक कर पुराने सदस्यों के साथ-साथ नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश प्रखंड अध्यक्षों को दिया. अंत में प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि कुमार ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई. बैठक में डॉ अभिमन्यु कुमार राय, डॉ उदय कुमार साह, डॉ ज्योतिन्द कुमार, डॉ राहुल कुमार चौधरी, श्रवण साजन, जयकान्त कुमार, राजन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

