Darbhanga News: दरभंगा. आठ दिनों से जिस घड़ी का शिद्दत से भक्तगण प्रतीक्षा कर रहे थे, आखिरकार वह पल सोमवार को आ गया. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा का पट खुल गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं के अधीर मन को भगवती के दर्शन-पूजन से असीम तृप्ति मिली. उनकी मनोरथ पूरी हो गयी. लोगों ने शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा से सपरिवार आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की. उल्लेखनीय है कि शक्ति उपासना के लिए विख्यात मिथिलावासी गत 22 सितंबर को कलश स्थापन के दिन से ही शक्ति देवी के महानुष्ठान में जुटे हैं. उसी दिन से माता के पट खुलने के इंतजार में थे. सोमवार को विधिवत पट खोला गया. इस दौरान माता के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. सोमवार की सुबह विधि-विधानपूर्वक माता की डोली एक बार फिर पूजन स्थल से निकली. पुरोहित के नेतृत्व में यजमान एक दिन पूर्व बेल न्योति वाले स्थल पर पहुंचे. चिह्नित बेल को विधिवत पूजन के बाद तोड़ा गया. तत्पश्चात सभी वहां से वापस पूजन स्थल लौटे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी साथ थे. कई स्थानों से शोभा यात्रा भी निकाली गयी. पूजन स्थल पर पुरोहित ने विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. भगवती की प्रतिमा में चक्षुदान किया. पत्रिका प्रवेश पूजन संग भगवती का पट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं से पूजा पंडाल खचाखच भरा था. माता के जयकारे के साथ पट खुलते ही सामने सिंह पर सवार शक्ति देवी प्रत्यक्ष थी. भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसे लेकर शहर के तमाम पूजा पंडाल भक्तों की भीड़ से पटा रहा. शहर के आजमनगर, शिवधारा, हसनचक, कटहलवाड़ी, भगत सिंह चौक, उर्दू नीम चौक, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, धर्मपुर, दोनार, अललपट्टी, राजकुमार गंज, मिर्जापुर, मिश्रटोला, सुंदरपुर बेला, दरभंगा जंक्शन परिसर, जंक्शन के समीप हनुमान मंदिर चौक, संकटमोचन धाम, बेता, सैदनगर, केएम टैंक समेत शहर के तीन दर्जन सहित आसपास के करीब साढ़े चार दर्जन पूजा पंडाल श्रद्धालुओं से जगमगा उठे. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

