Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों पर केएनओपी लगाकर बिजली विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. केएनओपी के साथ विभाग ने सेल्फी प्वाइंट भी बना रखा है. जुलाई माह से घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बताया जाता है कि संध्या काल के बाद विभाग केएनओपी और सेल्फी प्वाइंट लगा जागरूक करने में जुट जाता है. इसमें फ्री 125 यूनिट बिजली के साथ साइबर ठगी से बचाव, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली आदि योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को देते हैं. इस दौरान पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

