Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नंदकिशोर उवि सतीघाट स्थित डिस्पैच सेंटर से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शशांक राज व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी की उपस्थिति में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. यहां 78 कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र के अधीन तीन सौ बूथों के सामग्री वितरण के लिए चौदह काउंटर बनाये गये थे. इसमें कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 135, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 92 तथा बिरौल प्रखंड के 73 बूथों के पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया. इनमें छह महिला व पांच पिंक बूथ शामिल हैं. मौके पर एसडीओ राज ने बताया कि चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच छह नवंबर को मतदान संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुशेश्वरस्थान विस में दो लाख 59 हजार 799 मतदाताओं के लिए तीन सौ बूथ बनाये गये हैं. मतदान केन्द्र तक चुनाव कर्मी, गश्ती दल व सेक्टर पदाधिकारी के लिए 224 वाहन जब्त किये गये हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी बूथों को 34 सेक्टर में बांटकर 34 सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगाया गया है. वहीं सामग्री वितरण कार्य का सामान्य प्रेक्षक अविनाश कंडिबा ढाकने ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेक्षक ने निर्वाची पदाधिकारी को कई निर्देश दिये.मौके पर अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रजीव नारायण, सीओ राकेश सिंह यादव, एमओ आशीष कुमार, पूर्वी सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्रभाशंकर मिश्र, बिरौल सीओ आदित्य कुमार, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी,अनुमंडल प्रधान सहायक अरविन्द कुमार, शहवाज आलम, विजय श्रीवास्तव, शीलानंद यादव, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार , जयचन्द्र झा, शशि कुमार, राजीव रंजन आदि कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

