Darbhanga News: दरभंगा. शहर के विकास से जुड़े सड़क, नाला, कलवर्ट आदि निर्माण के लिए एकरारनाम के अनुसार ससमय कार्य पूरा नहीं करने पर नगर निगम ने नौ ठेकेदारों को डिबार्ड कर दिया है. अब ये सभी नगर निगम की किसी भी योजना से संबंधित निविदा में भाग नहीं ले सकेंगे. कई बार नोटिस के जरिये स्मारित कराने के बाद भी गंभीर नहीं होने पर नगर निगम प्रशासन ने ठेकेदारों पर यह कार्रवाई की है. जमानत की राशि जब्त करने व एकरारनामा विखंडित करने के साथ ही कार्यादेश रद्द करने की बात कही है. किसी को 31 अक्तूबर 2018 तो किसी को पांच अक्तूबर 2023, किसी को 20 फरवरी 2024 को तो किसी को 21 दिसंबर 2018, किसी को आठ जुलाई 2017 को कार्यदेश मिला था. इसी तरह अन्य ठेकेदारों को कार्य दिया गया था. इन योजनाओं के लिये फिर से टेंडर निकाले जाने व डिबार्ड किये गये संवेदकों को काली सूची में डाले जाने की प्रक्रिया अपनाने की बात कही गयी है. काली सूची में डाले गये ठेकेदारों में बेनीपुर के सुनील कुमार झा, खराजपुर के कृपा शंकर निधि, बेनीपुर की पुनीता देवी, धोई के रितेश कुमार, बहादुरपुर के मो. परवेज, दिलदारगंज के मो. मुजतबा, बिरौल के माधव कुमार आचार्य, अलीनगर के शंभु मुखिया, कबिलपुर की सोनी झा का नाम शामिल है. इसकी पुष्टि उपनगर आयुक्त मो. फिरोज ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

