10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मच्छरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने की कवायद

Darbhanga News:मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप अचानक काफी बढ़ गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप अचानक काफी बढ़ गया है. डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोग का डर सताने लगा है. मच्छरों के आतंक झेल रहे शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है. फॉगिंग के लिए नगर निगम ने रोस्टर बना दिया है. वार्डवार व तिथिवार रोस्टर के अनुसार फाॅगिंग शुरू करने का नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश दिया है. इस बावत उपनगर आयुक्त डाॅ जय चंद्र अकेला ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है. बता दें कि मौसम में थोड़ा बदलाव आते ही शाम ढलने के बाद मच्छरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. लोगों को घरों में रहना मुश्किल होने लगा है. इससे निबटने के लिए गत चार अक्तूबर से ही फॉगिंग कार्य शुरु कर दिया है. वहीं एंटी लार्वा मारने के लिए वार्डों के नाला में हैंड स्प्रे कराना जमादारों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. जिस वार्ड में हैंड स्प्रे मशीन खराब है, उसके बदले नयी मशीन व रसायन गोदाम से लेकर काम शुरू कर आदेश को अमल में लाने के लिए कहा है.

नित्य आठ वार्डों में होगी फाॅगिंग

नित्य आठ वार्डों में फॉगिंग होगी. रोस्टर के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें सोमवार को वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच, छह व 10, 11 में काम होगा. मंगलवार को वार्ड आठ, नौ, 20, 21, सात, 14, 15, 16, बुधवार को वार्ड 17, 27, 26, 28, 12, 13, 22, 23, गुरुवार को वार्ड 24, 25, 37, 38, 18, 19, 39, 40, शुक्रवार को वार्ड 33, 34, 36, 43 29, 32, 41 व 42 में फॉगिंग का दिन निर्धारित किया गया है. शनिवार को वार्ड 30, 31, 35, 44, 45, 46, 47, 48 के लिये रोस्टर बनाया गया है. वहीं प्रशासनिक क्षेत्र व डीएमसीएच के लिए अलग वाहन व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

फॉगिंग के लिए लगायी गयी चार मशीन

रोस्टर के मुताबिक चार मशीन लगाने के साथ ही ऑपरेटर व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. चालक में बिरजू पासवान, मो. परवेज, संजीत सिंह, राजकुमार राय व रामप्रवेश सिंह एवं आपरेटर में मो. राजा, संतोष राय, अजय सहनी, दिनेश महतो तथा चिंटू कुमार के नाम शामिल हैं. कार्यों का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण गोदाम सह वाहन प्रभारी करेंगे और इसका प्रतिवेदन कार्यालय को देंगे. गोदाम प्रभारी सह वाहन प्रभारी सूरज कुमार रासायन, डीजल तथा वाहन उपलब्ध कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel