Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि सुशासन की सरकार में क्राइम का रिकॉर्ड पूरे देश में पांचवें नंबर पर है. करप्शन में खुद के मंत्री -विधायक एवं पदाधिकारी संलिप्त हैं. अबतक तक दर्जन से अधिक जगह पर धार्मिक एवं जातीय उन्माद हुआ है. शनिवार को वे खाजासराय स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि शराब बंदी की वजह से अपराध बढ़े हैं. अधिकांश युवा को न नौकरी है न रोजगार. ये युवा नशा के रूप में जानलेवा केमिकल का उपयोग करते हैं. नतीजतन अपराध बेलगाम हो चुका है. कहा कि मुख्यमंत्री को विशेष राज्य का दर्जा इंडिया गठबंधन में आने पर याद रहता है, लेकिन एनडीए में जाते ही भूल जाते हैं. उन्होंने इंडी गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी, जिसे जहां का उम्मीदवार घोषित करे, बिना विरोध के एकजुट होकर सहयोग करें. तब ही बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. महागठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर पूर्व विधायक रामनिवास, फराज फातमी, मुमताज अंसारी, रामनरेश यादव, प्रवक्ता राशिद जमाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

