Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में बुधवार को नियोनेटल पीजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डॉ कुणाल कुमार और डॉ शिखा कुमारी विजयी घोषित हुए. रनर डॉ अन्नपूर्णा आदर्श और डॉ अंजली कुमारी की टीम रही. क्विज में डॉ अनुप्रिया, डॉ शिवाली, डॉ अभिषेक एवं डॉ पंचानन ने भी भाग लिया. विजयी टीम नौ सितंबर को एम्स पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. एनएनएफ के स्थानीय अध्यक्ष डॉ मणि शंकर क्विज मास्टर की भूमिका में थे. डॉ सचिन स्कॉरर थे. टाइम कीपर की भूमिका डॉ अमित कुमार ने निभाई. आइएपी के स्थानीय अध्यक्ष डॉ केएन मिश्रा, एनएनएफ के राज्य अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश, विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार एवं एनएनएफ के स्थानीय अध्यक्ष डॉ मणि शंकर ने सभी को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में डॉ मुनाजिर, डॉ अभय शंकर ठाकुर, डॉ रुद्रन मिश्रा, डॉ फरहान, डॉ अभिषेक, डॉ इलियास, डॉ अनुश्री, डॉ आयुषी, डॉ रालते आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

