12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा डीएमसीएच

Darbhanga News:डीएमसीएच आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लोगों के लिए आशा और विश्वास का मजबूत स्वास्थ्य केंद्र बनकर उभरा है.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लोगों के लिए आशा और विश्वास का मजबूत स्वास्थ्य केंद्र बनकर उभरा है. मिथिला के कई जिलों के साथ ही नेपाल की तराई से भी लोग चिकित्सा के लिए यहां आ रहे हैं. अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा, अनुभवी चिकित्सक और किफायती इलाज को लेकर डीएमसीएच गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. पिछले माह में ही 70 हजार से अधिक मरीज यहां इलाज कराने पहुंचे. यह आंकड़े इसकी लोकप्रियता को बता रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार नवंबर माह डीएमसीएच में कुल 70 हजार 789 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें से सर्वाधिक मरीज मेन ओपीडी पहुंचे. मेन ओपीडी में 55458 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. आपातकालीन विभाग में 6434 लोगों का उपचार किया गया. इसके अलावा विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. जानकारी के अनुसार मेन ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 2500 मरीज इलाज को लेकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

मरीजों के चिकित्सा व्यवस्था अनुकूल

डीएमसीएच में इलाज की व्यवस्था गरीब मरीजों के अनुकूल है. पांच रुपये पंजीकरण शुल्क में ही परामर्श, इलाज एवं जांच आदि की सुविधा है. यही कारण है कि निजी अस्पतालों में महंगे इलाज की बोझ नहीं ढ़ो सकने तथा वहां की ठगी से बचने के लिए लोग इस सरकारी चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मरीजों के रजिस्ट्रेशन से पिछले माह तीन लाख रुपये से अधिक का राजस्व भी प्राप्त हुआ है.

व्यवस्था से खुश दिख रहे मरीज

मरीजों का कहना है कि डीएमसीएच में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है. आवश्यक सभी जांच आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है. कई मरीजों ने बताया कि यहां उन्हें वह इलाज मिला, जिसकी वे स्थानीय निजी अस्पतालों में अपेक्षा नहीं कर सकते. खासकर विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी से संबंधित महंगी जांच गरीब, मजदूर और ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं है.

पिछले माह विभिन्न विभागों में रजिस्टर्ड मरीजों की संख्या

विभाग- रजिस्टर्ड मरीजों की संख्यामेन ओपीडी- 55458एएनसी ओपीडी- 1659कैंसर- 40शिशु- 1617सुपर स्पेशलिटी- 2492एमसीएच- 1036इमरजेंसी- 6434गायनिक- 2023

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel