Darbhanga News: केवटी. डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल के लिए खिरमा, कोयलास्थान उच्च विद्यालय का मुआयना किया. संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों का जायजा लिया. बीडीओ रुखसार को ठहराव स्थल पर शौचालय, चापाकल, पेयजल, पहुंच पथ आदि मूलभूत सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम व एसएसपी ने बिरखौली गांव में महादलित टोला पर समुदाय के लोगों से बातचीत की. महादलित टोला के लोगों ने बताया कि भयरहित वातावरण में मतदान करते हैं. कोई परेशानी नहीं होती है. मौके पर मौजूद संजीत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने को कहा. इस दौरान केवटी थानाध्यक्ष सदन राम भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

