दरभंगा. खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में शुरू हुई. एडीएम (आपदा) सलीम अख्तर, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, उपनिदेशक जिला जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मुश्ताक अहमद, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग चांदनी सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के आशीष अमन, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह आदि ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खेल पदाधिकारी परिमल ने पुष्पगुच्छ, पाग, चादर एवं मोमेंटो से अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र कुमार सिंह एवं केशव चौधरी ने किया. प्रतियोगिता 13 अक्तूबर तक होगी. पहले दिन एथलेटिक्स, शतरंज, बैडमिंटन और बालक वर्ग का कबड्डी मैच आयोजित किया गया. 11 अक्तूबर को बालक एवं बालिका वर्ग में हैंडबॉल, ताइक्वांडो, रग्बी और बालिका वर्ग में कबड्डी के मुकाबले होंगे. मौके पर कुमार अनुराग, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, सुप्रभात, जीनत परवीन आदि मौजूद थे.
टेबल टेनिस अंडर-19 में दरभंगा पब्लिक स्कूल का जयेंद्र आया अव्वल
पहले दिन टेबल टेनिस (अंडर-14 वर्ग) में डीएवी पब्लिक स्कूल के भास्कर भानु विजेता एवं एनबी इंग्लिश एकेडमी के वेद कुमार झा उपविजेता बने. टेबल टेनिस (अंडर-17 बालिका वर्ग) में होली क्रॉस स्कूल की आशका झा प्रथम और दरभंगा पब्लिक स्कूल की जयश्री द्वितीय स्थान पर रही. टेबल टेनिस (अंडर-17 बालक वर्ग) में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के सिद्धांत वत्स ने प्रथम एवं सौरभ कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टेबल टेनिस (अंडर-19 वर्ग) में दरभंगा पब्लिक स्कूल के जयेंद्र झा प्रथम और आर्यन कुमार यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किये. विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने प्रदान किया.
एथलेटिक्स अंडर-14 के 200 मीटर दौड़ में प्लस टू राजकीय मध्य विद्यालय अंदामा के नंद कुमार प्रथम स्थान पर रहे. अंडर-19 के 200 मीटर दौड़ में अल-होड़ा एकेडमी, कमतौल के आदित्य चौधरी प्रथम स्थान पर रहे. अंडर-14 के 100 मीटर दौड़ में जीसस एंड मेरी एकेडमी के मो. फुरकान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद अंडर-19 वर्ग में प्लस टू राज उच्च विद्यालय के वृंदा प्रसाद ठाकुर प्रथम तथा मैडोना प्राइमरी स्कूल के कौशल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ अंडर-19 वर्ग में प्लस टू जेएमएस कमतौल के सत्यम कुमार प्रथम एवं प्लस टू राम जुलूस उच्च विद्यालय के अभिमन्यु कुमार द्वितीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

