10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवल टैक्स बढ़ाने में लगा रहता निगम प्रशासन, जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं

नगर निगम के क्रियाकलाप पर पार्षदों की नाराजगी सामने आने लगी है.

दरभंगा. नगर निगम के क्रियाकलाप पर पार्षदों की नाराजगी सामने आने लगी है. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने निगम प्रशासन की खामियां गिनाते हुए बताया कि चुनाव के लगभग तीन वर्ष बीत गए, लेकिन इस अवधि में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसे जनता के सामने उदाहरण के रूप में रखा जा सके. उन्होंने कहा कि निगम केवल टैक्स बढ़ाने में लगा है. जनसमस्याओं के समाधान से उसका कोई सरोकार नहीं है. पार्षद ने बताया कि शहर में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था के लिए कई बार बोर्ड की बैठक में आवाजद उठायी, जिस पर प्रस्ताव पारित होने के बावजूद योजना प्रोसीडिंग तक सीमित है. कहा कि उनके वार्ड में केवल एक सार्वजनिक शौचालय है, जिसकी स्थिति बदहाल है. तीन नए शौचालय और पांच यूरिनल निर्माण की अनुशंसा देने के बावजूद स्थिति जस की तस है. न तो बोर्ड की बैठक समय पर होती है और न ही प्रोसीडिंग दी जाती है. पारित योजनाओं का क्रियान्वयन भी नहीं होता. पार्षद ने समय रहते इसमें सुधार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel