Darbhanga News: दरभंगा. बिहार आपदा प्रबंधन और मौसम सेवा केंद्र द्वारा जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत छह अक्तूबर तक भारी वर्षा, वज्रपात, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. सूचना के अनुसार नेपाल में भारी बारिश होने के कारण जिला से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की भी आशंका है. ऐसे में कमला नदी, बागमती नदी, अधवारा समूह की नदी, खिरोई व कोसी नदी सहित विभिन्न जल क्षेत्र में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव, फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना देने की अपील की गयी है. कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 06272-245055 एवं मोबाइल नंबर 9431688118 पर दी जा सकती है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. किसी पेड़, बिजली के खंबे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण न लें. तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्च स्थान पर रहें तो बेहतर है. नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्रोत से दूर रहें. खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें. खुले में नहीं बांधे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

