12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दिवाली पर देसी झालरों से घर-आंगन रोशन करेंगे श्रद्धालु

Darbhanga News:घर-आंगन को सतरंगी प्रकाश से रोशन करने के लिए लोग रंग-बिरंगी बिजली बल्ब के झालड़ों की खरीदारी में रविवार को देर शाम तक लोग जुटे रहे.

Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. प्रकाशोत्सव दीपावली सोमवार को है. इस अवसर पर घर-आंगन को सतरंगी प्रकाश से रोशन करने के लिए लोग रंग-बिरंगी बिजली बल्ब के झालड़ों की खरीदारी में रविवार को देर शाम तक लोग जुटे रहे. बाजार एक से बढ़कर एक लाइट से पहले ही सज चुका है. मार्केट में इस बार चीनी के साथ भारतीय लाइटों की धूम है. दिल्ली व कोलकाता निर्मित लाइटों की बिक्री जोरों पर है. दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के बावजूद ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह दिख रहा है. इस बार कई नई लाइट आयी हैं. इस साल भी पांच करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान व्यापारियों ने लगाया है. इस साल पानी में डालने पर जलने वाली लाइटें, बटर फ्लाइ लाइटें व मूविंग ज्योति (कलश, गणेश-लक्ष्मी और सरस्वती के आकार में) भी उपलब्ध हैं. इन लाइट की कीमत 40 रुपये से पांच सौ रुपए तक है.

देसी लाइटों की अधिक मांग

भारतीय लाइटों की मांग लगातार बढ़ रही है. यह चीनी लाइट के बराबर कीमत पर उपलब्ध है. दरभंगा के अलावा लहेरियासराय मार्केट में भी कई इलेक्ट्रॉनिक दुकाने हैं, जहां से लोग दीपावली की सजावट के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. लाइटों की कीमत में पिछले वर्षों की तुलना में मामूली वृद्धि हुई है. यह मुख्य रूप से परिवहन लागत में वृद्धि के कारण है. खाजासराय के दुकानदार राजा चौधरी ने बताया कि मार्केट में लाइटें काफी आयी हैं. दीया वाली लाइट 60 से 220 रुपए में मिल रही है. सजावट की झालरें व रंग-बिरंगी एलइडी लाइट ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं. सैदनगर के दुकानदार नंदलाल ने बताया कि बाजार में इस बार पारंपरिक झालरों के साथ स्मार्ट एलइडी स्ट्रिप्स, रिमोट कंट्रोल फेयरी लाइट्स और सोलर डेकोरेटिव लाइट्स की काफी मांग है. वहीं लोहिया चौक, बाकरगंज, पंडासराय, खाजासराय, चट्टी चौक, मिर्जापुर, अललपट्टी, दोनार, कटहलबाड़ी, मौलागंज, बेलवागंज, लालबाग, हसन चक, नाका पांच, नाका छह, शिवधारा, आजमनगर, दरभंगा टावर आदि बाजारों में दिवाली की खरीदारी चरम पर है. मार्केट में चीनी के साथ देसी कंपनियों की एलइडी लाइट्स भी खूब पसंद की जा रही है. ग्राहक देसी ब्रांड की लाइट अधिक ले रहे हैं, क्योंकि यह टिकाउ और बिजली की खपत भी कम करती है.

लाइट की झालरें 50 से पांच सौ रुपये तक मिल रही है. वहीं सोलर लाइट्स व रिमोट के संचालित एलइडी की कीमत छह सौ से 15 सौ रुपये तक है. दीवारों, बालकोनी और मंदिरों को सजाने के लिए फ्लावर सेप फ्लाइट्स, स्टार लाइट्स और क्रिस्टल बॉल लाइट्स भी ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाकरगंज, कॉमर्शियल चौक, लहेरियासराय टावर, दरभंगा टावर, चट्टी चौक, शिवधारा, मौलागंज, बेला, बेंता, कटहलवाड़ी, दरभंगा रेलवे जंक्शन रोड व वीआइपी इलाके में अस्थाई दुकानों की कतार लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel