Darbhanga News: दरभंगा. वर्ष 1988 में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके सीएम साइंस कॉलेज के ऐतिहासिक आर्यभट्ट छात्रावास के नव निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉसिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण 11 सितंबर को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. यह जानकारी प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार चौधरी ने दी है. बताया कि लोकार्पण समारोह की तैयारी को लेकर कारपोरेशन के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने नीरज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम छात्रावास के नव निर्मित भवन एवं लोकार्पण स्थल का उनके साथ मुआयना किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि सीएम साइंस कॉलेज के वर्ष 1972 बैच के छात्र रहे, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक इंदु शेखर झा की पहल से छात्रावास का नया भवन बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

