Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी फेडरेशन नई दिल्ली की बैठक विवेकानंद महाविद्यालय अगस्तेश्वरम कन्याकुमारी तमिलनाडु में अध्यक्ष डॉ सुजीत रामवचन सिंह की अध्यक्षता में हुई. फेडरेशन के कार्यसमिति सदस्य सह लनामिवि इकाई के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, यूजीसी वेतनमान लागू करने, अवकाश ग्रहण की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति अविलंब करने आदि मांग से संबंधित प्रस्ताव पारित हुआ. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए महासचिव को अधिकृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

