Darbhanga News: दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में नवंबर महीने की 03, 04 एवं 05 तारीख को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह की तैयारी के सिलसिले में संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से अरड़िया संग्राम स्थित उनके आवास पर मुलाकात किया. प्रतिनिधि मंडल में समारोह के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, दुर्गानंद झा एवं दिनेश झा शामिल थे. डॉ बैजू ने बताया कि इस मुलाकात में आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर संजय कुमार झा के साथ विमर्श किया गया. राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता देने पर सहमति बनी. बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर एवं संजय कुमार झा के नेतृत्व में संस्थान की ओर से जल्द ही राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर समारोह का आमंत्रण सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

