Darbhanga News: बहादुरपुर. बसेरा कॉलोनी स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में बुधवार की दोपहर 24 वर्षीया युवती की सदिग्धावस्था में मौत हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसडीपीओ व थानाध्यक्ष सदल-बल वहां पहुंचे. कार्यालय का मेन गेट बंद था. पुलिस ने पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. कार्यालय में पंखे से लटका शव को उतरवा पोस्टमार्टम के लिए डीएसीएच भेज दिया. मृतका की पहचान पूर्णिया जिलान्तर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के भिखना बहुरवा निवासी स्व. प्रमेंद्र सिंह की 24 वर्षीया पुत्री जाह्नवी सिंह के रूप में हुई. जाह्नवी वर्तमान में कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात थी. पुलिस वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. टेक्निकल सेल व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे व मृतक के मोबाइल को खंगालने में पुलिस जुटी है. कार्यालय में उपस्थित लोगों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि बसेरा कॉलोनी स्थित एक निजी मकान में कंपनी का कार्यालय संचालित है. इसमें जाह्नवी सिंह मार्केटिंग मैनेजर थी. वह प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े सात-आठ बजे ऑफिस आयी थी. इस दौरान उनके साथ और भी कलिग मौजूद थे. कुछ देर बाद सभी कलिग चले गये. लोगों की मानें तो कंपनी में मृतका के अलावा दो और कर्मी कार्यरत हैं. इसमें से एक की शादी एक-दो दिन में होने की बात कही जा रही है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. टेक्निकल सेल व फॉरेंसिक टीम द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

