13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आज सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा दरभंगा, प्रचार रथ रवाना

Darbhanga News:केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि यह बिहार बंद केवल एक विरोध नहीं, बल्कि जनभावनाओं का स्वाभाविक विस्फोट है, जिसने अपमान के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की स्वर्गीय मां के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में चार सितंबर को भाजपा द्वारा प्रयोजित बिहार बंद के लिए बुधवार को प्रचार गाड़ी को एनडीए नेताओं ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि यह बिहार बंद केवल एक विरोध नहीं, बल्कि जनभावनाओं का स्वाभाविक विस्फोट है, जिसने अपमान के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, जदयू नेता नवीन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, श्रवण महतो, उज्जवल झा, गुलशन चौधरी, भाग्यनारायण चौधरी, बिट्टू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जनता के सहयोग से सफल होगा बिहार बंद: सांसद

दरभंगा. मिथिला की धरती पर राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माताजी पर अभद्र टिप्पणी करने से यह भूमि कलंकित हुई है. इसके खिलाफ चार सितंबर को भाजपा तथा एनडीए का प्रस्तावित बिहार बंद जनता के सहयोग से सफल होगा. सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने प्रस्तावित बिहार बंद के बाबत दावा करते हुए कहा कि गुरुवार को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक के सांकेतिक बंद को आमजन का पूर्ण समर्थन हासिल है. महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में आमजन के संग युवा, महिला तथा बुद्धिजीवियों में खासा आक्रोश है जो बिहार बंद में दिखेगा. सांसद ठाकुर ने कहा कि इस बंद से आवश्यक सुविधा सेवा स्कूली बसों, एंबुलेंस तथा मेडिकल सेवा आदि को मुक्त रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel