Darbhanga News: दरभंगा. बहुप्रतीक्षित दरभंगा-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन होने जा रहा है. 29 सितंबर सोमवार को इसका उद्घाटन किया जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि पटना जंक्शन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखा नई ट्रेनों को विदा करेंगे. बता दें कि एक साथ तीन अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसमें अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन भी शामिल है. मौके पर चार पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की भी शुरूआत होगी. 19623/19624 अजमेर (मदार जंक्शन)- दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक गाड़ी के रूप में चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा से वाया कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपूर, टूंडला व जयपुर के रास्ते अजमेर जायेगी. बताया जाता है कि इसके परिचालन का समय और दिन रेलवे टाइम-टेबल के अनुसार ही रहेगा. सनद रहे कि 2012 में इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गयी थी. 2013 के रेल समय-सारिणी में इसे सम्मिलित किया गया. लंबे प्रसास के बाद 2014 में इस ट्रेन ने तीन फेरे लगाये थे. इसके बाद सांसद गोपालजी ठाकुर की कोशिश के पश्चात 2023 में विशेष ट्रेन के रूप में इसका परिचालन किया गया था, जिसे बाद में फिर से बंद कर दिया गया. अब जाकर स्थायी ट्रेन के रूप में इसका परिचालन शुरू होने जा रहा है. इससे यात्रियों की जहां चिरलंबित मांग पूरी होने जा रही है, वहीं सुविधा भी उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

