9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें अधिकारी

पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न चेक पोस्टों पर नियुक्त चेकिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल थे.

दरभंगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में जिले के सभी एफएसटी, एसएसटी, पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न चेक पोस्टों पर नियुक्त चेकिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा शांति पूर्ण रूप से संपादन को लेकर दिशा-निर्देश दिया. कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करावें. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए. 24 घंटे चेक पोस्टों पर निगरानी करते हुये असामाजिक तत्वों को धर पकड़ को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.

चेक पोस्टों पर चौकस रहने की जरूरत- एसएसपी

एसएसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रभावी गश्ती, चेकिंग एवं आसूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शराब, नकद, हथियार एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ाई जाए. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, एसडीओ सदर विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

शराब निर्माता, परिवहन और सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर

दरभंगा. सहायक आयुक्त मद्य निषेध ने बताया है कि विभाग जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए लगातार छापामारी, गश्ती, वाहन जांच कर रहा है. शराब निर्माता, परिवहन और सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से दिन रात सघन निगरानी की जा रही है. 09 अक्तूबर को 61 छापामारी कर 12 अभियोग दर्ज किया गया है. इसमें 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 19 को शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 04 को शराब के परिवहन एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 71.745 लीटर विदेशी शराब, 1800 लीटर नेपाली देशी शराब, 2000 लीटर चुलाई शराब जब्त की गयी है.ड्रोन के माध्यम से हुई छापामारी में 255 लीटर चुलाई शराब और 9750 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर विनष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel