Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सी-विजिल मोबाइल एप चुनाव संबंधित शिकायतों को त्वरित रूप से दर्ज करने और उनका निवारण करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. यह नागरिकों को सशक्त बनाता है, ताकि वे सक्रिय प्रक्रिया की निगरानी कर सकें. इस एप के माध्यम से कोई भी आम नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक पहुंचा सकता है. उन्होंने जिले के नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत सि-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से देने की अपील की. कहा कि एक क्लिक में शिकायत कर आप निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा शिकायतकर्त्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

