Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय कुमार ठाकुर के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को कालेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शिक्षाकर्मियों ने दिवंगत शिक्षक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. उन्हें मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताया. उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने बाद दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति एवं परिजनों की सहनशक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ अजय ठाकुर के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. वे मूलतः शिक्षानुरागी थे और जीवन पर्यन्त शिक्षक धर्म का निर्वहन करते रहे. डॉ उमेश कुमार दास, डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी, प्रवीण कुमार झा, उमेश कुमार ठाकुर, पवन कुमार ठाकुर आदि ने उनके संग बिताये क्षणों को याद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

