12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Pragati Yatra: दरभंगा में वृहद आश्रय गृह और कस्तूरबा विद्यालय का शुभारंभ, जीविका दीदियों से सीधा संवाद

CM Nitish Pragati Yatra: CM नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज दरभंगा जिले के सिमरी पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया और राज्य सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा की.

CM Nitish Pragati Yatra: CM नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज दरभंगा जिले के सिमरी पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया और राज्य सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने पहले सिमरी में नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन किया, जिसमें जिले के असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था की गई है.

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन

इसके बाद, मुख्यमंत्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया, जो लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. इस विद्यालय के उद्घाटन से इलाके में लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. CM नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और टोला सेवकों से मुलाकात भी की, और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया.

CM नीतीश के साथ ये मंत्री भी मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और अन्य मंत्री भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार के लिए यह यात्रा सिर्फ विकास कार्यों का निरीक्षण करने का नहीं बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके समस्याओं को समझने का एक मौका है.”

ये भी पढ़े: बिहार के भोजपुर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री की योजनाओं से सुधार की उम्मीदें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान राज्य में कई बड़े बदलावों और सुधारों की घोषणा भी की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि हर जिले में विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी और समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में लाया जाएगा. खासकर गरीब, असहाय, महिला सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा में सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel