Darbhanga News: सदर. केतुका स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में पिल्लू मिलने पर जमकर हंगामा हुआ. थाली में परोसे गए भोजन में पिल्लू देख बच्चों ने खाना कचरे में फेंक दिया. यह खबर फैलते ही कई ग्रामीण अभिभावक स्कूल पहुंच गये. बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर हंगामा शरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया शमसे आलम खां भी पहुंचे. उन्होंने इस घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा कि स्कूल की व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. ग्रामीणों ने स्कूल के एचएम नेमीचंद मांझी पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है, लेकिन यहां हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में स्कूल तक आने के रास्ते की समस्या को लेकर एचएम ने विभाग को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि सड़क नहीं होने के कारण वाहन नहीं पहुंच पाते. इसलिए भोजन विद्यालय में ही तैयार कराया जायेगा. इसके लिए रसोइया से भोजन बनवाया जा रहा था. अब रास्ता बन जाने के बावजूद व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया. इधर बच्चों ने बताया कि थाली में खाना परोसा गया तो उन्हें भोजन में पिल्लू नजर आया. खाना फेंक दिया. इसके बाद अभिभावकों को सूचना दी गयी. इस संबंध में एचएम मांझी ने बताया कि यह रसोइया की गलती से ऐसा हुआ है. उसे हिदायत दी गयी है. भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होगी. वहीं प्रभारी बीइओ पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया एचएम की लापरवाही सामने आ रही है. पूरा मामला जांच के अधीन है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

