12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कोसी-कमला के मुहाने पर नहाने के दौरान बह गया बच्चा, लापता

Darbhanga News:इटहर पंचायत के जिमराहा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे ने दीपावली की खुशियां मातम में बदल दी.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. इटहर पंचायत के जिमराहा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे ने दीपावली की खुशियां मातम में बदल दी. गांव के हरेराम सदा का 11 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार कोसी और कमला बलान नदी के मुहाने पर नहाने के दौरान तेज धारा में बह गया. घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग समाचार प्रेषण तक नहीं मिला था. जानकारी के अनुसार आलोक सोमवार को अपने हम उम्र चार-पांच साथियों के साथ नदी की उपधारा के मुहाने पर स्नान करने गया था. नहाने के दौरान वह नदी की तेज धारा में डूब गया. उनके साथ गये अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना पर जबतक लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, तबतक वह तेज धारा में बहकर ओझल हो गया. ग्रामीण व परिजनों ने शाम तक नदी में काफी खोजबीन की, परंतु सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस व सीओ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने स्थानीय गोताखोरों व आपदा मित्रों की सहायता से खोज अभियान शुरू कराया, किंतु देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका. मंगलवार की सुबह सीओ गोपाल पासवान के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. टीम लगातार नदी में शव की तलाश में जुटी है. इस दर्दनाक हादसा के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आलोक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपावली की खुशियों के बीच घटी इस दुर्घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel