30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में कैंटीन की सुविधा फिर शुरू, जानें यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में कैंटीन की सुविधा फिर शुरू हुई है. इस कैंटीन में चाय, नाश्ता, कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गयी है. निकट भविष्य में यहां यात्रियों के लिये भोजन की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी.

दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में बने कैंटिन का उद्घाटन एएआइ निदेशक मनीष कुमार ने किया. विदित हो कि कोरोना काल में संक्रमण के मद्देनजर कैंटीन को बंद कर दिया गया था. कैंटीन को नया स्वरूप देकर फिर से शुरू किया गया है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. बता दें कि फिलहाल इस कैंटीन में चाय, नाश्ता, कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गयी है. निकट भविष्य में यहां यात्रियों के लिये भोजन की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी.

बता दें एयरपोर्ट पर दो कैंटीन है. एक सिविल एन्क्लेव व दूसरा बाहरी परिसर में. वहीं महिला दिवस पर मंगलवार से पहली बार यात्रियों के लिये किफायती दर पर सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था की गयी है. इस पहल के लिये महिलाओं ने एयरपोर्ट अथॉरिटी का धन्यवाद ज्ञापित किया है. बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिये उड़ान सेवा संचालित की जाती है.

ब्रह्मपुत्र मेल 14 से चलेगी, 11 मार्च से नियमित होगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

भागलपुर. कामख्या से भागलपुर होकर ब्रह्मपुत्र मेल 14 मार्च से चलेगी. दिल्ली से इस ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन दिसंबर से लगातार रद्द है. कामख्या से एक मार्च से चलने वाली थी, लेकिन नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन में नैनी और प्रयागराज चौकी के बीच तीसरी लाइन के लिए एनआइ वर्क से 13 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 मार्च से और 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 मार्च से नियमित चलने लगेगी. वर्तमान में भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार और आनंद से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलती है. गरीब रथ एक्सप्रेस भी आनंद विहार टर्मिनल से 10 मार्च व भागलपुर से 11 मार्च से नियमित रूप से चलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें