Darbhanga News: बहादुरपुर. विभागीय निर्देश व आमजनों की परेशानी व शिकायतों को देखते हुए राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर प्रखंड स्तर पर बुधवार को शिविर लगायी गयी. इसमें खासकर जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू लगान सुधार, जमाबंदी त्रुटि निराकरण सहित कई अन्य मामले सामने आए. अधिकांश मामले हल्का कर्मचारी से संबंधित पाए गये. पहले दिन शिविर में करीब 10 रैयत अपनी समस्या को लेकर पहुंचे. सीओ व आरओ से संबंधित एलपीसी, पेंडिंग पड़े दाखिल-खारिज, जमाबंदी में सुधार से संबंधित ऑनलाइन सौ मामले का निष्पादन किया गया. सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि शिविर में परिमार्जन प्लस, भू-लगान सुधार, जमाबंदी त्रुटि निराकरण, ऑनलाइन नामान्तरण व अन्य राजस्व संबंधी कार्य से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया. उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी के हड़ताल पर जाने के कारण दो कर्मचारियों से ही राजस्व संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं. प्रत्येक बुधवार को शिविर लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि रैयतों को राजस्व से संबंधित कोई भी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है तो वे शिविर में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं, ताकि उनका समाधान सा समय किया जा सके. मौके पर आरओ संजय कुमार, हल्का कर्मचारी सुधीर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है