Darbhanga News: जाले. जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लगायी गयी स्वास्थ्य शिविर में पदस्थापित बीएचडब्ल्यू संतोष कुमार राय की बाइक चोरी हो गयी. मालूम हो कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में 29 सितंबर से स्वास्थ्य शिविर लगी है. इसमें संतोष व एएनएम ट्रेसा कुजूर पदस्थापित हैं. संतोष कुमार बुलेट बाइक (बीआर 07 एबी-9022) सीएचसी परिसर में खड़ी कर शिविर में चला गया. समय समाप्त होने के बाद वह घर जाने के लिए सीएचसी बाइक ले गये तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कहीं अता-पता नहीं चल पाया. मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि अस्पताल कर्मी का आवेदन प्राप्त हुआ है. बाइक की खोजबीन प्रारम्भ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

