सदर
. मब्बी थाना क्षेत्र के शीशोडीह स्थित गीता ज्वेलर्स में बुधवार की देर रात लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली गयी. पीड़ित दुकानदार ने ढाई से तीन लाख रुपये के आभूषण की चोरी बताई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान का मुख्य ताला काटकर भीतर प्रवेश किया. सोने-चांदी के आभूषण समेटकर फरार हो गये. गुरुवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और गहने व नकदी गायब थे. दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना मब्बी थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. इधर चोरी की घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी जाएगी.बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख कैश सहित कीमती बर्तन की चोरी
बहादुरपुर.
बाजितपुर पंचायत के रघेपुरा गांव में एक बंद घर में चोरी का मामला गुरुवार को सामने आया. इसे लेकर रघेपुरा निवासी नारायण साह की पत्नी बबिता देवी ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि 30 मार्च को किसी काम से पूरे परिवार के साथ गांव से बाहर चली गयी थी. घर पर कोई नहीं था. वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अन्दर प्रवेश किया तो कीमती सामान गायब थे. घर में बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रुपये नकद व कीमती बर्तन की चोरी कर ली गयी. उन्होंने थानाध्यक्ष से सामान बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

