Darbhanga News: दरभंगा. पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के खिलाफ मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में नेताओं ने कैंडल जला मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही कायराना हड़कत के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करने की शक्ति हमारे देश को मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को निश्चित तौर पर करारा जवाब दिया जायेगा. पूरा देश इस घटना से न केवल दु:खी है, बल्कि आक्रोशित भी है. भाजपा बुद्धिजीवि मंच के जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि देश को पूरा भरोसा है कि पीएम की अगुवाई में देश हमले का कड़ा जवाब देगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, मधुबनी के पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, सुजित मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्र, राजेश रंजन, सुनील चौधरी, संगीता साह, सोनी पूर्वे, विकास चौधरी, बालेंदु झा, सचिन जैन, वीरेंद्र कुमार महासेठ, अमीर हसन, मो. शब्बानी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

