Darbhanga News: सिंहवाडा. सिमरी-लालपुर पथ पर सिमरी पोस्ट ऑफिस चौक के निकट एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के हथौडी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी संजीव कुमार ठाकुर के रूप मे हुई है. बताया जाता है कि मृतक सिमरी अपने एक दोस्त के रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वह रात मे बाइक से एक मित्र के साथ पोस्टऑफिस चौक के निकट एक दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था. इसी दौरान सिमरी तेलियापोखर चौक से लालपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 डायल नम्बर के पुलिस को दी. सिमरी पुलिस ने ट्रक ने पीछा किया. चालक पुलिस वाहन पीछे से आता देख रामपुरा मे ही ट्रक खडा कर भाग निकला. मृतक परिवार के एकलौता कमाने वाले सदस्य था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की ट्रक जब्त कर ली गयी है. वहीं चालक व ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

