Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले को केंद्र सरकार की तरफ से तोहफा दिया गया है. भारत सरकार के इस बार के बजट में लिए गए निर्णय के तहत पीएम धन-धान्य कृषि योजना के लिए देश के सौ आकांक्षी जिलों में बिहार से दरभंगा जिले का चयन हुआ है.
कृषि क्षेत्र को बढ़ावा
इसकी जानकारी रविवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि देश स्तर पर कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल 24 सौ करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी.
हर जिले को 240 करोड़ की सहायता
इस योजना के तहत चयन किए गए हर जिले को 240 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी. इससे फसल व कृषि उत्पादकता को बढ़ावा, फसल विविधीकरण, फसल भंडारण का आधुनिकरण, सिंचाई सुविधा को सुगम बनाना, कृषि उद्यमियों तथा किसानों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन ऋण वितरण आदि का लाभ मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेटी का होगा गठन
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि गत 16 जुलाई को इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी थी. आगामी अक्टूबर में इसकी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसकी विधिवत शुरुआत कर दी जाएगी. जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इसके क्रियान्वयन व निगरानी के लिए कमेटी का गठन होगा.
किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहल
इस कमेटी में प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. सांसद ने दरभंगा जिले के चयन को जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के सभी प्रखंडों में बनेंगे अत्याधुनिक सब्जी केंद्र, किसानों को होगा फायदा

