30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: हनुमाननगर के बीइओ ने बंद किया क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक का वेतन

Darbhanga News:यह कार्रवाई यू डायस 2024 -25 में आंकड़ों की प्रविष्टि एवं आंकड़ों का जीपी, ईपी एवं एफपी पूरा नहीं करने को लेकर की गयी है.

Darbhanga News: हनुमाननगर. प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी सहित प्रखंड के 18 स्कूलों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक के मई माह का वेतन बंद करने का आदेश बीइओ मोहन कुमार ने जारी किया है. यह कार्रवाई यू डायस 2024 -25 में आंकड़ों की प्रविष्टि एवं आंकड़ों का जीपी, ईपी एवं एफपी पूरा नहीं करने को लेकर की गयी है. संबंधित विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है. इस कार्रवाई का एक आश्चर्यजनक पहलू यह है कि प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी के प्रभारी प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) सत्येंद्र कुमार हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने से ऊपर स्तर के पदाधिकारी के वेतन बंद करने का आदेश जारी किये जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इससे पहले भी एक मामले में बीइओ ने स्कूल के प्रभारी (आरडीडीइ) का वेतन बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था. यह मामला प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है.

न्यायादेश के तहत आरडीडीइ ही होते इस स्कूल के प्रभारी

बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी के प्रभारी प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ही बनते आ रहे हैं. यह क्रम विगत कई साल से जारी है. जारी आदेश के बावत जानकारी लेने के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन कुमार के मोबाइल नंबर 917004803132 पर कॉल किया गया तो वह बंद पाया गया. वहीं वर्ग संचालन प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों के आधार कार्ड के नाम एवं विद्यालय के रजिस्टर में दर्ज नाम सहित अन्य जानकारी में थोड़ा भी अन्तर होता है, तो पोर्टल प्रविष्टि को पूर्ण नहीं मानता. इससे दिक्कतें हो रही है. जल्द ही संपूर्ण आंकड़ा अपलोड कर दिया जाएगा.

इन विद्यालयों के एचएम का रोका गया वेतन

18 विद्यालय में उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी समेत उमवि रतनपुरा उर्दू महिला, बेसिक स्कूल मोरो, प्रावि भरौल, प्लस टू देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ, मवि बिहारी मुकुंद, मवि भवानीपुर, उउवि नैयाम, उमवि नैयाम, उमवि अरैला हिंदी, प्रावि डघरौल, उमवि नरसरा, उमवि मोरो, बेसिक स्कूल रूपौली, मवि हिछौल, उमवि मेहनौली, उमवि गोढ़ियारी, मवि रामपुरडीह शामिल है. बीइओ ने कहा है कि 11 मई को इन सभी 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रखंड संसाधन केन्द्र पर आकर यू डायस पोर्टल पर आंकड़ा प्रविष्टि करने को कहा गया था. इन सभी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel