Darbhanga News: बेनीपुर. बिहार की एनडीए सरकार आमलोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा घर-घर पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. यह बात विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने रविवार को 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखते हुए कही. उन्होंने कहा कि बेनीपुर अनुमंडल और विधानसभा क्षेत्र संपूर्ण बिहार में इकलौता है, जहां एक अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निकट में उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल को सभी दृष्टि से सुदृढ़ता प्रदान की गयी है. सात बेड के इस पीएचसी को उत्क्रमित कर 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इससे पूर्व बहेड़ी मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो चुका है. साथ ही पंचायत स्तर पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापना की गयी है. इन केंद्रों पर चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों के साथ सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है. बेनीपुर प्रखंड के महिनाम, रमौली व शिवराम स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित चिकित्सक व चिकित्साकर्मी योगदान देकर आमलोगों को सेवा प्रदान कर रहे हैं. विधायक चौधरी ने बिहार के डबल इंजन की सरकार के समय सर्वांगीण विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है. यह परिवर्तन आगे भी जारी रहेगा. दूसरी ओर विधायक ने डखराम स्थित नवकी पोखर में छठ घाट का लोकार्पण भी किया. इस दौरान प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमारी भारती, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम, प्रवीण कुमार झा, प्रेम कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह, राम सागर ठाकुर, राम उदगार यादव, कुंदन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि बीपी सिंह, पप्पू सिंह, अरुण ठाकुर, अभय कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

