Darbhanga News: दरभंगा. जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 25 अप्रैल को होगा. निर्वाची पदाधिकारी जीतेंद्र नारायण झा ने बताया कि अधिवक्ता मतदाताओं की सुविधा के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान कार्य में निर्वाची पदाधिकारी को नामित अधिवक्ता अनिल कुमार, नीरज कुमार तथा लोकेश कुमार झा सहयोग करेंगे. अधिवक्ता मतदाता को मतदान के लिए अपना पहचान पत्र साथ लाना है. मतदान केंद्र संख्या 01 पर 436, केंद्र संख्या दो पर 441, तीन पर 412 और चार पर 457 मतदाता हैं. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित पदों के लिए एक- एक अभ्यर्थी के नाम के आगे मतदाताओं को सही का चिह्न लगाना है. वहीं वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रत्येक मतदाता पांच अभ्यर्थियों के नाम के आगे सही का चिह्न लगायेंगे. इससे ज्यादा चिह्न लगाने पर मतपत्र अमान्य हो जाएगा. साथ ही सामान्य कार्यकारिणी के सात अभ्यर्थियों के नाम पर सही का चिह्न लगाना है. इससे अलग चिह्न लगाने वाले मतदाताओं का मतपत्र रद्द कर दिया जायेगा. एक से अधिक चिह्न लगाने पर मतपत्र अवैध माना जायेगा. बताया कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

