Darbhanga News: दरभंगा. उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत ने उत्पाद अधिनियम से संबंधित एक मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद, दरभंगा को 27 नवंबर को सदेह हाजिर होकर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करवाने का आदेश दिया है. उत्पाद अधिनियम से संबंधित एक मामले में चार वर्ष बाद भी अनुसंधानक द्वारा अभियोजन पत्र /अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किये जाने को लेकर सहायक आयुक्त उत्पाद को सदेह हाजिर होकर अंतिम प्रतिवेदन देने को कहा गया है. अदालत ने यह आदेश राज्य बनाम गुलटन मुखिया मामले में पारित किया है. सहायक आयुक्त से यह भी कहा गया है कि वे अपना पक्ष रखते समय यह स्पष्ट करें कि मामले में शिथिलता क्यों बरती गई. उनके द्वारा जांच की गयी या नहीं? न्यायालय ने कहा है कि 27 नवंबर तक अन्तिम प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अदालत ने आदेश की प्रति डीएम, एसएसपी सहित उत्पाद विभाग के कमिश्नर को भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

