Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. इलाके में गत तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेट से हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार बारिश से खेतों में दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है. अक्तूबर माह से किसान आगत रबी फसल बोआई के तैयारी में जुट जाते हैं. मौसम के मिजाज ने रबी की खेती पर ब्रेक लगा दिया है. अब रबी खेती की शुरूआत नवंबर माह से पहले हो पाना नामुमकिन है. विलंब से फसल बोआई होने पर उत्पादन कम होने की आशंका है. इसे लेकर किसान अभी से ही चिंतित नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

