Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज ने बीबीए एवं बीसीए के त्रिवर्षीय डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन 18 जून तक लिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा 25 जून की सुबह 10 बजे से दिन के दोपहर 12 बजे तक होगी. यह जानकारी प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने दी है. बताया कि बीबीए और बीसीए दोनों में 60-60 सीटों पर नामांकन होना है. मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. आरक्षण नीति के अनुसार लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची जारी होगी. बीबीए व बीसीए विभाग सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुला रहता है. दोनों कोर्सों के लिए इंटरमीडिएट में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है. बीसीए के लिए गणित विषय होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है