Darbhanga News: हायाघाट. पीएचसी हायाघाट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दो-तीन साल से यह स्वास्थ्य केंद्र आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बनकर रह गया है. जनप्रतिनिधिगण तमाशबीन बने बैठे हैं. ताजा मामला एक एएनएम से जुड़ा हुआ है. उन्होंने राज्य महिला आयोग को आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल व स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम नारायण यादव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसमें एएनएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक पर अकेले में मिलने का दबाव बनाते रहने का आरोप लगाया है. कहा है कि ऐसा नहीं करने के कारण उनकी ड्यूटी रोस्टर मनमाने तरीके से बनायी जाती है. उनसे दूसरों की भी ड्यूटी करायी जाती है. नहीं करने पर सैलरी में कटौती कर ली जाती है. इस संबंध में प्रभारी डॉ लाल ने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार आरोप लगाये जा चुके हैं. प्रभारी के खिलाफ जांच भी की गयी, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहे. अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. वैसे महिला आयोग में इस शिकायत पर सुनवाई चल रही है. बताया जाता है कि एएनएम दूर जिला की है, इसलिए भी परेशान किया जा रहा है. सनद रहे कि पिछले ही दिनों भारी मात्रा में एक्सपाइरी दवाओं के फेंक दिये जाने का वीडियो वायरल हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

