अलीनगर. अंदौली गांव में 31 वर्षीय रागिनी देवी की मौत हो गयी. लुधियाना से मृतका के भाई ने बहन की हत्या की आशंका व्यक्त कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर शुक्रवार की शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि बाद में भाई ने भी बीमारी के कारण ही मौत होने की बात स्वीकार की. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि रागिनी कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. वह इलाज करवा रही थीं. गुरुवार को भी अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक से दिखाया था. रागिनी के पति बेचन यादव का निधन करीब तीन वर्ष पहले हो चुका था. परिवार में उसकी बूढ़ी सास देवकला देवी के अलावा उसके तीन बच्चों में 10 व पांच वर्षीय बेटी व आठ वर्षीय पुत्र है. इन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने कहा कि घटना के संबंध में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है