Darbhanga News: हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिली एक महिला की लाश मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ननद की हत्या षड्यंत्र के तहत कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डाढ़िया असाधर निवासी संतोष कुमार महतो की पत्नी मधु कुमारी ने हायाघाट थाना में एपीएम थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी मृतका के पति रुदल यादव, कलवा देवी सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 26 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे एक ग्रामीण से मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि ननद सीता कुमारी की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी गयी है. शव को गायब करने के फिराक में ससुराल वाले हैं. सूचना पर जब साधोपुर पहुंची तो पता चला कि पति समेत अन्य लोगों ने ननद की गला दबाकर हत्या कर शव को घर से उठाकर एक खेत की झाड़ी में छिपा दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

